4 दिनों में 8 बार डोली धरती, विभाग ने जारी किए आंकड़े

4/8/2024 2:45:25 PM

किश्तवाड़: किश्तवाड़ में बीते 4 दिनों में 8 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंपों की तीव्रता कम होने के कारण हालांकि अधिकांश लोगों ने भूकंप महसूस नहीं किए लेकिन संबंधित विभाग के आंकड़ों के अनुसार 4 अप्रैल से गत शाम तक कुल 8 बार भूकंप के झटके आए हैं।

यह भी पढ़ें :  Lok Sabha Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू में इस दिन करेंगे चुनाव प्रचार

नैशनल सैंटर फार सिसमालोजी (एन.सी.एस) की एप पर जारी आंकड़ों के अनुसार भूकंपों का ताजा सिलसिला 4 अप्रैल देर शाम को 3.8 तीव्रता के आए पहले झटके से शुरू हुआ, 5 अप्रैल को 5 झटके आए जबकि 6 अप्रैल को और 7 अप्रैल को एक-एक बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। इन भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.9 से 3.8 के बीच दर्ज की गई है। हालांकि गनीमत है कि इन झटकों से कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ज्ञात रहे कि किश्तवाड़ और पड़ोसी जिला डोडा में रुक-रुक कर भूकंप के झटके आते रहते हैं और कई बार यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहता है।

Sunita sarangal

Advertising