Drugs के खिलाफ जम्मू पुलिस सख्त, नशे के सौदागर पर लिया यह Action

Tuesday, Jul 30, 2024-04:53 PM (IST)

जम्मू(रविंदर): जम्मू-कश्मीर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हुए हैं। यही वजह है कि आए दिन नशे के सौदागरों की प्रॉपर्टी को सीज़ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  फर्जी गन लाइसेंस मामले में Police ने फिर की Raid, पूर्व सैनिक के इन ठिकानों पर मारा छापा

एस.पी. नार्थ शिवम सिद्धार्थ ने जानकारी देते बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस बॉबी मेहरा के घर पर अपने लाव लश्कर के साथ पहुंची। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागर बॉबी मेहरा की प्रॉपर्टी को सीज़ कर दिया। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई तस्करों और नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी को सीज़ किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें :  Alert! यह काम करने से पहले पढ़ लें खबर, निगम लगाएगा भारी जुर्माना

पहले नशे के सौदागर अपना कारोबार धड़ल्ले से करते थे। पकड़े जाने पर कुछ दिनों में बल लेकर फिर से नशे के कारोबार को शुरू करते थे लेकिन अब पुलिस ने ज्यादा सख्ती करते हुए और नशे के सौदागरों में डर बैठे और वह इस काम को छोड़ दें इसके लिए उन्होंने नशे के सौदागरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है और प्रॉपर्टी को सीज़ करना शुरू कर दिया है। जिस नशे के सौदागर बॉबी मेहरा की प्रॉपर्टी को सीज़ किया है उसकी कीमत लाखों में है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News