Jammu की जेल के बाहर लगेगी Sale, जानें क्या है पूरा माजरा

Monday, Oct 28, 2024-03:31 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू की जिला जेल अम्फाल्ला में जेल के बंदी दीये मोमबत्ती बनाने का काम कर रहे हैं। ये सामान जेल में तैयार किए जाते हैं। इसके बाद जेल के बाहर ही स्टॉल लगाकर इसकी सेल भी की जाती है।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर के युवाओं को Criminal बना रही यह वजह, रिपोर्ट में हुआ होश उड़ा देने वाला खुलासा

दीपावली को लेकर जगह-जगह तैयारी की रही है। वहीं जम्मू की हाईटेक अम्फाल्ला जेल में दीपावली के लिए दीये और मोमबत्ती को तैयार किया जा रहा है। जेल के बनाए दीपक से घरों में उजाला फैलेगा। वैसे तो जेल को अंधकार का घर कहा जाता है लेकिन कैदियों के द्वारा तैयार दीपक से उजाला किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  टांगे से लेकर E-Bus तक, एक Click में पढ़ें जम्मू के Transport का सफर

जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बंदियों को कार्य सिखाए जा रहे हैं। जेल के बंदी दीपक बनाने का काम कर रहे है। यह दीपक पहले तो जेल में तैयार किए जाते है। इसके बाद जेल के बाहर स्टॉल लगाकर सेल भी की जाती है। साथ ही दीपावली के अवसर को ध्यान में रखते हुए जेल में बंदियों द्वारा मिट्टी के दीयों को बनाने का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे दीपावली मिट्टी के दीयों से जगमग होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News