खुलासा : कश्मीर की 4056 कब्रों में आतंकियों का दबदबा, पाकिस्तानी और स्थानीय दोनों शामिल
Wednesday, Sep 10, 2025-05:09 PM (IST)

कश्मीर : उत्तरी कश्मीर में तथाकथित सामूहिक कब्रों को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार यह कहानी पेश की गई है कि घाटी में बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों का नरसंहार किया गया और उनके शवों को गुप्त रूप से दफना दिया गया, लेकिन अब एक हालिया अध्ययन ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
कश्मीर स्थित गैर-सरकारी संगठन 'सेव यूथ सेव फ्यूचर फाउंडेशन' की रिपोर्ट 'अनरेवलिंग द ट्रुथ' के अनुसार, घाटी में मिली 4056 कब्रों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा पाकिस्तानी और स्थानीय आतंकवादियों की हैं, जो सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।
दरअसल, 'सेव यूथ सेव फ्यूचर फाउंडेशन' ने हाल ही में नई दिल्ली में कश्मीर घाटी में 'अज्ञात कब्रों का एक आलोचनात्मक अध्ययन' शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यह खुलासा हुआ है। इसके विमोचन समारोह में भारत के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here