कुपवाड़ा में भू-स्खलन के बाद तबाही, मलबे के नीचे दबी कई भेड़ें

4/21/2024 2:44:27 PM

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : कल रात उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के काजियाबाद इलाके में डोगर 'बी' में भूस्खलन होने का सूचना मिली है। यह भी जानकारी मिली है कि इस भू-स्खलन के कारण  कम से कम बारह भेड़ों की मलबे के नीचे दब कर मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पिछली रात करीब 11 बजे एक बड़ी आवाज सुनी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पाया कि माम दीन सीर की गौशाला ढह गई थी।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Jammu-Srinagar National Highway पर फिर थमे गाड़ियों के चक्के

उन्होंने बताया कि हालांकि उनके द्वारा बचाव अभियान चलाया और पांच भेड़ों, एक घोड़े और एक गाय को बचाने में सफल रहे, लेकिन इस प्रक्रिया में बारह भेड़ों को नहीं बचा सके। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन कुपवाड़ा से प्रभावित किसान को मुआवजा देने की अपील की है।

Neetu Bala

Advertising