अस्पताल में अचानक पहुंचे Deputy Chief Minister, स्टाफ को दिए निर्देश
Saturday, Jul 12, 2025-06:34 PM (IST)

अखनूर : उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने उप-जिला अस्पताल अखनूर का औचक दौरा करके कार्यरत डाक्टरों और स्टाफ की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और उपजिला अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आए रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ के साथ बैठक करके उन्हें मरीजों की समस्याओं का समाधान करने और समय पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए।
ये भी पढ़ेंः J&K के इन इलाकों में बारिश का Alert... बाढ़ आने की सम्भावना
उप-मुख्यमंत्री ने उप-जिला अस्पताल की दयनीय स्थिति देखकर चिंता व्यक्त करते हुए ब्लाक चिकित्सा अधिकारी अखनूर डाक्टर सलीम खान से कहा कि इस अस्पताल की इमारत में जनता का पैसा लगा है। इसकी जल्द मुरम्मत करवाई जाए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मीडिया से बात करते हुए उप-मुख्यमंत्री सुरिन्द्र चौधरी ने कहा कि इस उप-जिला अस्पताल में जो भी कमियां हैं उनको जल्द ही पूरा किया जाएगा और अगर ठेकेदार का कोई बकाया है तो उसको रोक कर यहां काम करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्यौड़ियां में जो अस्पताल की इमारत बनी है उस पर गम्भीरता से सोच कर जल्द काम शुरू करवाने के प्रयास किए जाएं।
डेलीवेजरों के मसले के लिए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस पर गौर कर रही है कि इस मसाले को भी जल्द हल किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here