सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्तियां, विभाग ने बढ़ाई आवेदन करने की डेडलाइन
Thursday, Mar 14, 2024-10:53 AM (IST)

जम्मू: समाज कल्याण विभाग में सुपरवाइजर की भर्ती के लिए चाहवान उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। जानकारी के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश व बर्फबारी, जानें अगले 24 घंटों का हाल
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने समाज कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न जिलों में सुपरवाइजर के 201 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 15 मार्च सुबह 10 बजे से लेकर 19 मार्च रात 10 बजे तक उक्त पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।