माता वैष्णो देवी भवन में नवरात्रों को लेकर सजावट का काम शुरू, देखें तस्वीरें

Sunday, Sep 29, 2024-02:19 PM (IST)

कटड़ा ( अमित ): 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी भवन सहित कटड़ा में सजावट का कार्य जोरों से जारी है। ताकि नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन पर नमन हेतु आने वाले श्रद्धालु सजावट का लुत्फ उठा सकें। वहीं कटड़ा में भी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए डियोडियों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। ताकि नवरात्रों के दौरान कटड़ा पहुंच रहे श्रद्धालु एक अलग अनुभव महसूस कर सकें।

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, दर्शनों के लिए हवाई सेवा जल्द होगी शुरू, इतना होगा किराया

 इस बार नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन पर होने वाले आयोजन जैसे शतचंडी महायज्ञ, अटका आरती में प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुति सहित अन्य आयोजन धूमधाम से होंगे।
 तो वहीं कटड़ा में होने वाली नवरात्र महोत्सव की आयोजन में कुछ कटौती की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि पहले से ही चल रहे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के चलते समय रहते तैयारी संभव नहीं हो पाई हैं। जिसके चलते निजी स्तर पर ही होने वाले आयोजन होंगे।

PunjabKesari

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News