लोकसभा चुनावों को लेकर DC महाजन ने किया कटड़ा का दौरा, जारी किए जरूरी दिशा निर्देश

3/14/2024 12:59:07 PM

कटड़ा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्टी कमिश्नर रियासी विशेष पाल महाजन ने कटड़ा का दौरा किया। इस दौरान डी.सी. ने चुनावों को लेकर होने वाली तैयारियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए। जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर के साथ उनकी आधिकारिक टीम भी मौजूद थी। इस दौरे दौरान उन्होंने कस्बे के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों की जांच कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ेंः-सेना का ट्रक बिजली की तारों से टकराया, घास से लदी गाड़ी को देखते ही देखते लग गई आग

बता दें कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार लोकसभा चुनाव करवाए जा रहे हैं। चुनावों को सफलता पूर्वक और शांतिपूर्वक ढंग से करवाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने भी हाल ही में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एजैंसियों समेत जिला प्रशासन से व्यापक चर्चा की। कश्मीर और जम्मू में केंद्रीय राजनीतिक दलों समेत क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों से बातचीत भी की। प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न एजैंसियों से तैयारियों के अलावा जरूरी निर्देश भी जारी किए। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी करवाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में 86.9 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें से 3.4 लाख युवा मतदाता हैं।

Sunita sarangal

Advertising