कैदी के बेटे को आया जेल अधिकारी का फोन, हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस भी रह गई हक्की-बक्की

4/22/2024 4:49:22 PM

जम्मू: अंबफला जेल का अधिकारी बताकर ठग ने जेल में बंद कैदी के बेटे के साथ 24,800 की ऑनलाइन ठगी की। साइबर सैल ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए फौरी तौर पर ठगी गई राशि को होल्ड करवाकर पीड़ित को राहत पहुंचाई।

यह भी पढ़ें :  Breaking News : आतंकी फंडिंग मामले में NIA का Action, श्रीनगर में कई जगहों पर की छापेमारी

जानकारी के अनुसार अंबफला जेल में बंद कैदी के बेटे के साथ ठगों द्वारा 24,800 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। साइबर सैल को मिली शिकायत के अनुसार एक व्यक्ति ने बताया कि उसके पिता अंबफला जेल में बंद हैं। उसे एक व्यक्ति का फोन आता है, जो खुद को अंबफला जेल का अधिकारी बताता है। उसे बताया गया कि उसके पिता जेल में बीमार हैं, उनके उपचार के लिए 24,800 रुपए सैंड करने होंगे। ठग की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने उसे ऑनलाइन पैसे भेज दिए। बाद में जांच करने पर पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इसकी शिकायत उसने साइबर सैल से की। साइबर सैल ने समय पर जांच करते हुए उसके पैसे वापस लौटाए।

Sunita sarangal

Advertising