AC Container में हो रही थी Smuggling, मौके पर पुलिस के भी उड़ गए होश

Thursday, Feb 27, 2025-01:03 PM (IST)

लखनपुर(लोकेश): जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ए.सी. कंटेनर में हो रही गोवंश तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 20 बेजुबान पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया और वाहन को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ेंः Landslide in Jammu Kashmir: बरस रहा कहर, अब इस National Highway पर हुआ भूस्खलन

पुलिस सूत्रों के अनुसार लखनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाकर एक संदिग्ध ए.सी. कंटेनर ट्रक को रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो अंदर से ठूंस-ठूंस कर भरे गए 20 गोवंश बरामद हुए, जिन्हें निर्दयता से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गोवंश पंजाब से कश्मीर की ओर ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः Jammu के इस इलाके में दहशत का माहौल, CCTV फुटेज ने उड़ाए सबके होश

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में गोवंश तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, और पुलिस समय-समय पर इस तरह की अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी गो-तस्करी की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News