Jammu में माहौल तनावपूर्ण, प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हुई झड़प
Wednesday, Apr 16, 2025-04:06 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा हाल ही में दायर आरोपपत्र के प्रकाश में मोदी सरकार की प्रतिशोध और धमकी की राजनीति के खिलाफ आज जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पी.सी.सी.) ने जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में जोरदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ेंः Jammu के कुख्यात तस्कर पर पुलिस का Action, घर पर चलाया बुलडोजर
इस प्रदर्शन का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के साथ-साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। तारिक हमीद कर्रा का कहना है कि उन्होंने यह प्रोटेस्ट कांग्रेस ऑफिस से लेकर ई.डी. के दफ्तर गांधीनगर तक जाना था लेकिन उन्हें पुलिस ने जम्मू के शहीदी चौक में ही रोक दिया। इस प्रदर्शन में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई।
यह भी पढ़ेंः Train में सफर करने वालों की लगी मौज, अब नहीं होगी पैसों की कमी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here