Lok Sabha Elections 2024 : अनंतनाग-राजौरी सीट पर इन उम्मीदवारों में हो रही टक्कर
Thursday, May 23, 2024-06:15 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार का मुकाबला बड़ा ही रोमांचक और देखने योग्य होगा। बता दें कि अनंतनाग-राजौरी सीट पर बड़े-बड़े चेहरों के बीच घमासान मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में नेशनल कांफ्रेंस के मियां अल्ताफ, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास और डेमोक्रेटिव प्रोगेसिव आजाद पार्टी के एडवोकेट मोहम्मद सलीम पारे सीट हासिल करने के लिए एक-दूसरे के सामने खड़े होंगे लेकिन मुख्य मुकाबला पी.डी.पी. की महबूबा मुफ्ती और नैशनल कांफ्रैंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ के मध्य माना जा रहा है। गौरतलब है कि इस सीट के 20 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जहां महबूबा मुफ्ती पी.डी.पी. की अध्यक्षा हैं वहीं वह जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं तो वहीं नेशनल कांफ्रेंस के मियां अल्ताफ भी जम्मू-कश्मीर के जाने-माने नेताओं में से एक हैं। अब इन दोनों बड़ी हस्तियों के बीच का मुकाबला देखने लायक होगा। गौरतलब है कि अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव पहले 7 मई को होना था लेकिन जम्मू-कश्मीर में हुई लगातार बारिश और बर्फबारी से मुख्य राजमार्ग बंद होने के चलते चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी गई। अब इस सीट पर 25 मई को मतदान होने जा रहा है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव खत्म हो जाएंगे। इसके बाद सभी सीटों पर हुए चुनावों का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा।