कुलगाम मुठभेड़ में शहीद जवानों को CM उमर अब्दुल्ला ने दी श्रद्धांजलि
Tuesday, Sep 09, 2025-03:02 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए 2 वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने कहा कि शहीदों के अनुकरणीय साहस, अटूट वीरता और सर्वोच्च बलिदान को सदैव गहरे सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुलगाम में मुठभेड़ जारी है। जहां 2 आतंकवादी मारे गए और 2 सैनिक शहीद हो गए।
आपको बता दें कि, गत दिन सोमवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुद्दर वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक विदेशी समेत 2 आतंकवादी मारे गए और सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की एक "विशिष्ट खुफिया सूचना" मिलने के बाद, पुलिस, सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने कल सुबह से ही गुद्दर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। मुठभेड़ में 3 सैनिक घायल हो गए और उन्हें सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 की मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here