CIK की श्रीनगर सेंट्रल जेल में छापामारी, सामान बरामद
Wednesday, Dec 04, 2024-03:46 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में श्रीनगर सेंट्रल जेल में छापा मारा। एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान सैलफोन और टैबलेट समेत कई डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग सीआईके के अधिकारियों ने कई ब्लॉक और बैरकों की तलाशी ली। उन्होंने कहा कि आतंकी मामले की चल रही जांच में जेल परिसर के अंदर तकनीकी हस्ताक्षरों का पता लगाने के बाद आज तड़के छापेमारी की गई।\
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में सक्रिय जम्मू के चोर गिरोह का खुलासा, Police ने लिया Action
ये भी पढ़ेंः J&K : कैबिनेट मंत्री Satish Sharma ने SRTC मुलाजिमों को दी सौगात
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here