जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दो दिवसीय दौरे पर, पुंछ में जिलाधिकारी के साथ की बैठक

4/1/2024 1:22:06 PM

पुंछ(धनुज): जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले आज अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डाक बंगला में जिला अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर बैठक की। इस बैठक में जिला विकास उपायुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी, एस.एस.पी. पुंछ युगल मन्हास की अगुवाई में सभी जिला अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :  LoC पर भारतीय सेना का Action, पाकिस्तानी ड्रोन और संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर की Firing

इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी ने जिला अधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से लोकसभा चुनावों की तैयारी पर चर्चा की। चर्चा के उपरांत उन्होंने नगर में स्थित डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र का दौरा कर जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव तो एक दिन होता है परंतु उसकी तैयारी कई महीने पहले करनी पड़ती है। 6 महीने से सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर : नहीं मिलेगी बारिश और हिमपात से राहत, जानें आने वाले दिनों का हाल

उन्होंने नियंत्रण रेखा के नजदीकी मतदान केंद्रों को लेकर कहा कि पिछले दो ढाई साल से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम चल रहा है। ऐसे में पड़ोसी मुल्क की ओर से किसी प्रकार का संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की कोई आशा नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी नियंत्रण रेखा के आसपास के सभी मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था की गई है।

Sunita sarangal

Advertising