J&K: जल स्तर कम होने से चिनाब बना Selfie Point... पुलिस ने Alert किया जारी

Monday, May 05, 2025-03:49 PM (IST)

अखनूर ( रोहित मिश्रा ) :  जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों से होकर बहने वाली चिनाब नदी में इन दिनों पानी का स्तर कम हो गया है। पानी कम होने के कारण नदी के किनारे और बीचों-बीच सूखी ज़मीन दिखने लगी है। इस वजह से आसपास के लोग वहां घूमने और सेल्फी लेने के लिए पहुंच रहे हैं। हालत यह है कि कई लोग नदी के बीच तक चले जा रहे हैं, जो कि बहुत खतरनाक हो सकता है। प्रशासन को डर है कि अगर अचानक नदी में पानी छोड़ा गया या बारिश हुई, तो बड़ा हादसा हो सकता है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  बड़ी खबर: PM Modi की एयरचीफ Marshal AP Singh से मुलाकात, Chief बोले 'राफेल'...

इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन चिनाब नदी के पास पहुंचा और अनाउंसमैंट करके सभी लोगों को वहां से बाहर निकाला। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे चिनाब नदी के पास न जाएं और वहां घूमने या फोटो खींचने की कोशिश न करें। प्रशासन का कहना है कि नदी के किनारे जाना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि पानी का बहाव अचानक तेज हो सकता है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नदी के आसपास न जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News