Jammu में Haryana की कंपनी द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी, 6 पर Case दर्ज
Sunday, Oct 13, 2024-02:00 PM (IST)
जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने करोड़ों रुपए की कथित धोखाधड़ी को लेकर शनिवार को हरियाणा की एक निजी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि ‘मैसर्स फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड', हिसार के प्रबंध निदेशक, निदेशक और अन्य प्रवर्तकों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का और जम्मू के कई लोगों को ‘दोगुना रिटर्न' का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए ऐंठने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू संभाग से कांग्रेस को मिला केवल एक विधायक, मंत्री किसे बनाए पर हो रही माथापच्ची
अधिकारी ने बताया कि इस धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने जम्मू की अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी के प्रबंध निदेशक बंसी लाल, निदेशक राधेश्याम तथा महाराष्ट्र से संबंध रखने वाले उसके अन्य प्रवर्तकों ने आपराधिक साजिश रची और उन्हें 2 करोड़ रुपए का चूना लगाया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू-कश्मीर में युवक की चाकू घोंपकर निर्मम ह*त्या
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक सत्यापन किया गया तथा गहन जांच के लिए मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा (जम्मू) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनाम तोश ने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here