बधाल में 17 लोगों की मौ*त का मामला, PGMIER की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Wednesday, Mar 19, 2025-07:53 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर विधानसभा में बुधवार को राजौरी जिले के बधाल में हुई 17 रहस्मयी मौतों का मामला उठाते हुए विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस मामले की जांच की सिफारिश सी.बी.आई से की जाए ताकि सच सामने आ सके। अलबत्ता स्वास्थ्यमंत्री सकीना इत्तू ने इस मामले की मौजूदा स्थिति बारे अवगत करवाया। हालांकि सरकार की ओर से इस बारे कोई आश्वासन नहीं दिया गया।
विधायक जावेद इकबाल चौधरी की ओर से पूछ गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने सकीना इत्तू ने बताया कि 17 नागरिकों की किसी बीमारी की वजह से मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर क्लीनिकल रिपोर्ट, लैब जांच, पर्यावरण के सैंपल लिए गए और जांच की गई है और कुछ जांच अभी विचाराधीन है। अलबत्ता उन्होंने कहा कि पीजीएमआईईआर ने अल्मयुनियम और कैडिमम जहर पाए जाने का खुलासा किया है। मृतकों के सैंपल सी.एस.आईआर-आईआईटीआर लखनऊ, डीआरडीओ गवालयिार, एन.एफ.एल गाजियाबाद, सी.एफ.एस.एल चंडीगड ने 17 मृतकों के विसरा सैंपल लिए हैं। उन्होंने बताया कि 64 नागरिकों को जी.एम.सी राजौरी में दाखिल करवाया गया जिसमें 41 को छुट्टी दे दी गई जबकि 17 को जी.एम.सी जम्मू रेफर किया गया और एक मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया।
सी.पी.आई विधायक एम.वाई तारीगामी ने कहा कि पहले कभी ऐसा मामला सामने नहीं आया और इसकी सच्चाई जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई अदृश्य लोग इसके पीछे हो सकता है और ऐसे मामले प्रदेश के दूसरे स्थानों पर भी घटित हो सकते हैं जिसको लेकर ऐसी ताकतों को उजागर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की विश्वासनीय एजेंसी से जांच होनी चाहिए। मंत्री सकीना इत्तू ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट आना बाकी है और जब रिपोर्ट आएगी उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को राहत मुआवजा भी प्रदान किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here