जम्मू कश्मीर में सेना का Operation Clean, किए 42 Bomb Blast!
Sunday, May 18, 2025-09:30 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा) : भारतीय सेना ने पुंछ जिले के कई इलाकों में पड़े 42 अनफटे (जिंदा) पाकिस्तानी गोलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत की गई, जो कि हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी के बाद शुरू किया गया था।
पुंछ जिले के जलास, सलोत्री, धराटी, दिगवार और सलानी जैसे गांवों में ये जिंदा गोले जमीन पर पड़े मिले थे। अगर समय रहते इन्हें नष्ट न किया जाता, तो ये कभी भी फट सकते थे, जिससे लोगों और उनके पशुओं की जान को बड़ा खतरा बना हुआ था।
सेना के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इन सभी 42 गोलों को ढूंढा और फिर सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर उन्हें नष्ट कर दिया। इससे इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। सेना के अनुसार, ऐसे गोले बहुत खतरनाक होते हैं क्योंकि अगर कोई अनजाने में उनके पास चला जाए या छेड़छाड़ करे तो वे फट सकते हैं और जान-माल का बड़ा नुक्सान हो सकता है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से की गई हालिया गोलीबारी से सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है और इसी के चलते 'ऑपरेशन सिन्दूर' भी चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सेना का आभार जताया और कहा कि इस कार्रवाई से उनका डर काफी हद तक कम हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here