बेकाबू कार 300 फुट गहरी खाई में गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार

4/5/2024 10:40:27 AM

बिलावर: बदनौता से बिलावर की ओर आ रही कार नाठी के पास चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए बिलावर उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल दो बच्चों को बिलावर उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों द्वारा राजकीय मैडीकल कॉलेज कठुआ रैफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 1 आतंकवादी मारा गया

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह बदनौता से बिलावर की ओर आ रही टाटा नैक्सान गाड़ी (जे.के.08के.-8385) कुंडली के पास पहुंचते ही चालक द्वारा अनियंत्रित होने के कारण हादसे का शिकार हो गई और करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और हादसे में घायल सभी लोगों को दूसरे वाहनों की मदद से बिलावर उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान बद्रीनाथ (63) पुत्र आसा राम, उषा देवी (28) पत्नी सागर, दीपक कुमार (2) पुत्र सागर और कौशल कुमार (4) पुत्र सागर सभी निवासी बदनोता तथा जापान सिंह पुत्र लच्छू राम निवासी कोटी बनी के रूप में हुई है। कौशल और दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए बिलावर उपजिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद जी.एम.सी. कठुआ रैफर कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sunita sarangal

Advertising