"CAA देश हित के लिए लिया गया फैसला, नहीं जाएगी किसी की नागरिकता..."

3/13/2024 4:15:11 PM

पुंछ (धनुज शर्मा): सोमवार को देश के ग्रहमंत्रालय द्वारा अमल में लाए गए नागरिकता संशोधन कानून सीएए के बाद जहां देशभर में सियासत का माहौल गर्म है और विपक्षी राजनीतिक दल इस पर जमकर सियास्त करते हुए लोगों की भावनाओं को भी भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी चंडीगढ़ तथा सहप्रभारी उत्तरी क्लस्टर निसार हुस्सैन शाह ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने न केवल इस कानून का समर्थन किया व इसके लाभ भी गिनाए। उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए लोगों को न भड़काने की सलाह देते हुए कहा की इस कानून द्वारा किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। 

निसार हुस्सैन शाह ने कहा भारत सभी वर्गों सभी धर्मों के लोगों के लिए है जहां पर सभी को एक बराबर अधिकार मिलते हैं। जैसी आजादी भारत में मुस्लिम समुदाय के लिए है वह कहीं नहीं है। हमारा पड़ोसी मुल्क खुद को इस्लामिक राष्ट्र कहता है, परंतु वहां पर मुस्लिम समुदाय के साथ कैसी बर्बरता होती है वो जगजाहिर है। सरकार द्वारा जो नागरिकता संशोधन बिल लाया गया है वह किसी के भी खिलाफ नहीं है।

ये भी पढ़ेंः- पति के साथ चैकअप करवाने जा रही थी गर्भवती महिला, रास्ते में हुआ दर्दनाक हादसा

Neetu Bala

Advertising