उप-चुनाव : आज नामांकन की अंतिम तारीख, Nagrota की सीट को लेकर कई दावेदार मैदान में
Monday, Oct 20, 2025-01:32 PM (IST)

जम्मू (संजीव) : केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में नगरोटा और बड़गाम विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में नामांकन की आखिरी तिथि 20 अक्तूबर सोमवार है। ऐसे में लगभग सभी राजनीतिक दलों के अलावा विभिन्न पार्टियों के बागी नेता निर्दलीय के तौर पर भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
जम्मू जिले की नगरोटा विधानसभा सीट पर राजनीतिक लड़ाई सबसे रोमांचक हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कई नेताओं को नाराज कर देवयानी राणा को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है और वह अपना नामांकन भी दाखिल कर चुकी हैं। देवयानी के नामांकन भरने के बाद नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बड़ा चेहरा रहे अनिल शर्मा जोकि आल जम्मू-कश्मीर पंचायत कांफ्रैंस के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सोमवार 20 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करवाने की घोषणा की है। अनिल शर्मा का कहना है कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता की जन आकांक्षाओं को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है।
नगरोटा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के भी सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन ही अपना नामांकन दाखिल करवाने की उम्मीद है। इस सीट पर जम्मू कश्मीर नैशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। हर्षदेव सिंह पहली बार नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी, आम आदमी पार्टी भी अपने उम्मीदवार नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से उतार रही हैं। नगरोटा विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना और 14 नवंबर को नतीजा घोषित होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here