जम्मू-कश्मीर में  बस सेवा पटरी पर लौटी, इन जगहों पर जाने के लिए बसें  हुईं शुरू

3/24/2024 7:47:24 PM

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में बस सेवा धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। गौरतलब है कि 40 दिन से बंद पड़ी जम्मू, कटरा और पठानकोट जाने वाली बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। इस बस सेवा के दोबार शुरु होने से अब जिले के यात्री माता वैष्णो देवी व पंजाब के अमृतसर तक आराम से सफर कर सकेंगे।

आप की जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही रोडवेज द्वारा कैथल से अमृतसर के लिए बस सेवा को शुरू किया  गया था। इससे पहले यह बस सेवा करीब 10 साल पहले 2014 में ही बंद हो गई थी।  इसके बाद बस सेवा को कई बार बंद किया गया था। इस समय संगतपुरा में सड़क छोटी होने के चलते बसें बॉर्डर तक ही जा रही हैं। वहीं, इस समय गुहला में टटियाना बॉर्डर को पूरी तरह से खोल दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः-  Jammu Kashmir : जल्द शुरू हो रही है जम्मू-कश्मीर की मुगल रोड, लोगों में खुशी की लहर

पंजाब में पहुंचने के लिए रास्ते खुलने के बाद हरियाणा रोडवेज की बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके तहत जम्मू कटरा और अमृतसर व पठानकोट जाने वाली बसें शुरू हो गई हैं। इससे अब इन जगहों पर जाने वाले यात्रियों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News