पाक गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए BSF बनी सहारा, ऐसे निभा रही बड़ी भूमिका
Sunday, May 18, 2025-09:12 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी जिले के मंझाकोटे उपमंडल के मंगलनार गांव में हाल ही में पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी के बाद ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राहत पहुंचाई है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सुरक्षा कारणों से अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए ये ग्रामीण अब वापस लौट आए हैं, जहां बीएसएफ ने उन्हें आवश्यक सामग्री वितरित कर सहयोग का हाथ बढ़ाया।
राजौरी बटालियन और बीएसएफ राजौरी सेक्टर मुख्यालय के संयुक्त प्रयास से चलाए गए इस राहत अभियान में खाने-पीने का सामान, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और अन्य जरूरी चीजें प्रदान की गईं। बीएसएफ जवानों ने गांव में जाकर स्वयं वितरण कार्य किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
गोलाबारी के दौरान जान बचाने के लिए गांव खाली करने वाले इन लोगों ने बीएसएफ का आभार जताते हुए कहा कि संकट की घड़ी में उन्हें बीएसएफ से जो सहायता मिली, वह न केवल राहत थी, बल्कि भरोसे का प्रतीक भी बनी।
बीएसएफ के इस मानवीय कदम से न केवल प्रभावित लोगों को सहारा मिला, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों और आम जनता के बीच भरोसे की डोर और भी मजबूत हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here