Breaking News: स्पीकर ने दो विधायकों को किया सदन से बाहर

Monday, Mar 10, 2025-01:26 PM (IST)

जम्मू ( मोहित शर्मा )  :  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सैशन में आज सोमवार को राजनीतिक गर्मागर्मी बनी हुई है। सदन में गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो और कठुआ में तीन नागरिकों की हत्या के मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ।

विधानसभा में आज स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने लंगेट के विधायक खुर्शीद अहमद शेख और नेशनल कांफ्रेंस के देवसर के विधायक फिरोज अहमद को सदन से बाहर निकाल दिया।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में बड़ा हादसा, गर्भवती महिला व छोटी बच्ची सहित मलबे में दफन हुआ परिवार

 देवसर के विधायक उनके क्षेत्र के तीन नागरिकों के गायब होने को लेकर मामला उठाना चाहते थे और जब वह अपनी सीट से उठकर वेल के पास पहुंचे तो स्पीकर महोदय ने उन्हें अपनी सीट पर जाने के लिए कहा।  लेकिन जब उन्होंने अपनी बात जारी रखी तो स्पीकर ने उन्हें मार्शलों के माध्यम से सदन से बाहर भेज दिया और बाहर आकर उन्होंने मीडिया के समक्ष बातचीत की। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News