Breaking News:  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा Update

5/25/2024 4:07:13 PM

जम्मू कश्मीर : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा है कि केंद्र साशित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव कराने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।  गौरतलब है कि आज शनिवार को अनंतनाग, पुंछ, राजौरी में मतदान हो रहा है। प्रदेश में पहले चार चरणों में चार सीटों पर मतदान में लोगों का भारी उत्साह दिखाई दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी सरकार चुनने के हकदार हैं।

ये भी पढ़ें : Anantnag-Rajouri Election: मतदान के दौरान दो गुटों में खूनी झड़प, युवती सहित 4 घायल

उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द ही जम्मू-कश्मीर में यह प्रक्रिया शुरू करेंगे... ऐसा करने के लिए वह बहुत प्रोत्साहित हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की आबंटित सीटों को छोड़कर, 90 विधानसभा सीटें हैं । दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ेंः Kashmir के इस इलाके में निकासी व्यवस्था खराब, घरों में घुस रहा पानी, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News