BJP के सत शर्मा जल्द करेंगे अपनी टीम का ऐलान, संगठनात्मक ढांचे में होंगे बड़े बदलाव
Sunday, Nov 10, 2024-07:10 PM (IST)
जम्मू : जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी में नए अध्यक्ष सत शर्मा की नियुक्ति के करीब पंद्रह दिन के बाद भी पदाधिकारियों की पुरानी टीम से ही काम चलाया जा रहा हैं। आगामी दिनों में संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर महासचिवों की टीम तक बदलने का बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव तक विस्तार पर चल रहे अध्यक्ष रवींद्र रैना को एक्सटेंशन दिया गया था। चुनाव पूरे होने के बाद रवींद्र रैना को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त कर उन्हें राष्ट्रीय कार्यकेारिणी का सदस्य बनाया गया। वहीं, सत शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई हैं। ऐसे में सत शर्मा अब पुरानी टीम की जगह नई टीम को दायत्वि सौंपने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: किश्तवाड़ मुठभेड़ में 1 जवान शहीद 3 घायल, Operation अभी जारी
उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी जिनमें कई महासचिव पद पर भी हैं। वह विधायक बन चुके हैं। इनमें महासचिव सुनील शर्मा को तो विधायक दल का नेता भी बनाया जा चुका है। महासचिव डा. देवेंद्र कुमार मनेयाल रामगढ़ विधानसभा सीट से जीत चुके हैं। उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा जम्मू नार्थ से विधायक हैं।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में जंगली भालुओं की दहशत, एक को पकड़ा, देखें Video
उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन चुके हैं। ऐसे में नए खासतौर से अनुभवी चेहरों को भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अहम पदों पर जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रहा है। पार्टी ने कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों को इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए थे। ऐसे नेताओं को पार्टी संगठन में अहम पदों पर जिम्मेदारी सौंप सकती है ताकि उनकी नाराजगी को भी दूर किया जा सके और पार्टी उनके अनुभव से जमीनी स्तर पर और मजबूत भी हो सकें।
अहम पदों पर नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा जल्द ही पार्टी हाई कमान खासतौर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड़्ढा, राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रभारी तरुण चुघ समेत पार्टी के अन्य वरष्ठि अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here