J&K में 'आप' विधायक की बड़ी मुश्किलें, इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन
Friday, Mar 21, 2025-04:19 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश ) : भाजपा के प्रदेश महासचिव राजेश मेहता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी चौक, कठुआ में जोरदार प्रदर्शन कर डोडा के विधायक मेहराज मलिक का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने विधायक पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि विधायक मेहराज मलिक ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी और इस्तीफा नहीं दिया, तो उनके खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए ऐलान किया कि वे इस मामले में कठुआ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K में बदल जाएगा मौसम का हाल, बर्फबारी व बारिश की सम्भावना
इस दौरान राजेश मेहता ने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शन के चलते मुख़र्जी चौक पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Mobile Users को बड़ी राहत, यह कंपनी लाई 180 दिनों का सस्ता रिचार्ज
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here