पंजाब नेशनल बैंक में बड़ी घटना, दहशत में इलाका वासी
Monday, Apr 28, 2025-03:06 PM (IST)

बसोहली (सुशील) : इलाके में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में बड़ी घटना को अंजाम देने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बैंक में सेंधमारी की कोशिश की गई है। बैंक के मुख्य गेट का एक ताला टूटा हुआ मिला। वहीं बैंक के शटर के दूसरे ताले को तोड़ने का भी प्रयास किया गया है, लेकिन वह नहीं टूटा गया। इस बात की जैसे ही पुलिस टीम को जानकारी मिली तो वह तुरंत एसडीपीओ सुरेश शर्मा और एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। बैंक के भीतर सब कुछ सुरक्षित है।
बैंक मैनेजर प्रवीन कुमार ने बताया कि बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया है, जो विफल रहा है। उन्होंने कहा है कि बैंक के भीतर सब कुछ सुरक्षित है, लोग भ्रमित न हों। इसके अलावा एफएसएल की टीम द्वारा फिंगरप्रिंट एवं अन्य सबूत एकत्रित किए। पुलिस टीम फुटेज खंगालने में जुट गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।