J&K : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका, Tourist Places पर फैला सन्नाटा
Saturday, May 03, 2025-07:04 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कश्मीर की हसीन वादियां, जो हमेशा पर्यटकों से भरी रहती थीं, अब सूनी हो गई हैं। हमले के बाद पर्यटकों के मन में डर बैठ गया है और उन्होंने कश्मीर आने के अपने प्लान कैंसिल कर दिए हैं।
पहलगाम के बाजारों में जहां पहले सुबह-शाम रौनक रहती थी, अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानदारों ने अपनी दुकानें तो खोली हैं, लेकिन खरीदार कोई नहीं है। स्थानीय दुकानदारों और कारोबारियों का काम लगभग ठप हो गया है। होटल वालों की हालत भी ऐसी ही है — होटल के कमरे खाली पड़े हैं, स्टाफ प्री बैठा है।
डल झील, जो श्रीनगर की पहचान है, वहां भी अब सन्नाटा छा गया है। पहले जहां पर्यटक शिकारा की सैर करते थे और झील के किनारे घूमते थे, अब वहीं शिकारे किनारे खड़े धूप सेंक रहे हैं और पर्यटक नजर ही नहीं आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी कश्मीर में कोई भी ऐसी आपत्कालीन घटना होती है, सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें होता है। क्योंकि यहां 90 फीसदी लोगों की रोजी-रोटी पर्यटन पर ही टिकी हुई है। पर्यटक जब यहां घूमते हैं, होटल में रुकते हैं, खरीदारी करते हैं, तभी इन लोगों की कमाई होती है। अब सभी को उम्मीद है कि हालात जल्दी सुधरेंगे और एक बार फिर कश्मीर की वादियों में रौनक लौटेगी।