BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 बारूदी सुरंगों को ढूंढ किया निष्क्रिय

3/10/2024 1:44:04 PM

मेंढर/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक 3 बारूदी सुरंगों का पता चलने के बाद शनिवार को उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मंढेर उपमंडल के मनकोटे सैक्टर में अग्रिम इलाकों में विभिन्न स्थानों पर गश्त करने के दौरान सेना के जवानों ने इन शक्तिशाली बारूदी सुरंगों को देखा। उन्होंने बताया कि फौरन विशेषज्ञों को बुलाया गया और इन बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय किया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम नियंत्रण रेखा पर स्थित मनकोट सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र बलनोई में सेना के जवान नियमित गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने एम 16 नामक 3 बारूदी सुरंगें देखीं, जिन्हें विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः- जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, 2 पिस्तौल व जिंदा रौंद बरामद

Neetu Bala

Advertising