भैरों देव ने युवाओं को खिलाई चिमटे की मार, देखें झांकी के खूबसूरत दृश्य
Friday, Mar 07, 2025-04:42 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी नगर में होली के पर्व की शुरुआत के साथ भैरव देव की झांकी शुक्रवार को पारंपरिक उत्साह के साथ निकाली गई। नगर के मुख्य बाजारों से गुजरने वाली इस झांकी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। झांकी का शुभारंभ जिला विकास आयुक्त अभिषेक शर्मा, एसएसपी गौरव सिकरवार और भाजपा के वरिष्ठ नेता विबोध गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सनातन धर्म सभा से प्रारंभ हुई झांकी विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम सनातन धर्म सभा पहुंचकर संपन्न होगी। युवाओं ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ झांकी में भाग लिया और भैरों बाबा का चिमटा रूपी प्रसाद लिया । युवाओं ने सड़कों पर झांकी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया, जबकि महिलाएं और बच्चे घरों की छतों से दर्शन करते नजर आए।
प्रशासन ने झांकी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए थे। पूरे क्षेत्र को छावनी में तबदील कर दिया गया था। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी गई। एसएसपी गौरव सिकरवार ने बताया कि झांकी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे।
राजौरी में होली से एक सप्ताह पूर्व भैरों देव की झांकी निकालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस झांकी के साथ ही नगर में अनोखी होली के उत्सव की औपचारिक शुरुआत हो जाती है। श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ इस झांकी में भाग लेते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। नगरवासियों ने प्रशासन और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।