भैरों देव ने युवाओं को खिलाई चिमटे की मार, देखें झांकी के खूबसूरत दृश्य

Friday, Mar 07, 2025-04:42 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  राजौरी नगर में होली के पर्व की शुरुआत के साथ भैरव देव की झांकी शुक्रवार को पारंपरिक उत्साह के साथ निकाली गई। नगर के मुख्य बाजारों से गुजरने वाली इस झांकी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। झांकी का शुभारंभ जिला विकास आयुक्त अभिषेक शर्मा, एसएसपी गौरव सिकरवार और भाजपा के वरिष्ठ नेता विबोध गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

PunjabKesari

PunjabKesari

शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सनातन धर्म सभा से प्रारंभ हुई झांकी विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम सनातन धर्म सभा पहुंचकर संपन्न होगी। युवाओं ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ झांकी में भाग लिया और भैरों बाबा का चिमटा रूपी प्रसाद लिया । युवाओं ने सड़कों पर झांकी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया, जबकि महिलाएं और बच्चे घरों की छतों से दर्शन करते नजर आए।

PunjabKesari

प्रशासन ने झांकी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए थे। पूरे क्षेत्र को छावनी में तबदील कर दिया गया था। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी गई। एसएसपी गौरव सिकरवार ने बताया कि झांकी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे।

PunjabKesari

राजौरी में होली से एक सप्ताह पूर्व भैरों देव की झांकी निकालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस झांकी के साथ ही नगर में अनोखी होली के उत्सव की औपचारिक शुरुआत हो जाती है। श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ इस झांकी में भाग लेते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। नगरवासियों ने प्रशासन और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News