Baramulla Breaking : उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से भरा नामांकन, कई उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर

Thursday, May 02, 2024-03:02 PM (IST)

बारामूला : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज बारामूला सीट से अपना नामांकन पत्र भरा है। गौरतलब है कि उमर का बारामूला सीट से सीधा मुकाबला सज्जाद गनी लोन के साथ होगा।  इस मौके पर उमर ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वह निश्चित तौर पर इस सीट से जीत हासिल करेंगे। 

ये भी पढ़ेंः लद्दाख लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार ताशी गयालसन ने भरा नामांकन, कॉन्ग्रेस के इस नेता से होगा मुकाबला

बता दें कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन और जेल में बंद पूर्व विधायक इंजीनियर राशिद पहले ही इस लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं। जबकि महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने पूर्व राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद मीर को यहां से मैदान में उतारा है। इन उम्मीदवारों में अब कांटे की टक्कर होगी। इस चुनावी क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News