Jammu पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 6 महीने से फरार आरोपी को दबोचा

Wednesday, Jul 16, 2025-03:27 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू जिले की बिश्नाह पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह महीने से फरार आरोपी मोहम्मद हनीफ, पुत्र मोहम्मद शफी, निवासी देशनेश नगर, डिग्याना, जम्मू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था।

यह गिरफ्तारी एक पुराने मामले के तहत हुई है, जो वर्ष 2014 में पुलिस स्टेशन बिश्नाह में FIR नंबर 04/2014 के अंतर्गत दर्ज किया गया था। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 395/201 और आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत गंभीर आरोप हैं।

PunjabKesari

बिश्नाह पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर सुशील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (CrPC की धारा 512) के अंतर्गत की गई। जम्मू पुलिस ने कहा कि वे जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और जो लोग कानून से भागने की कोशिश करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News