J&K : जोरदार धमाके से दहला यह इलाका, सेना का जवान घायल
Tuesday, Jan 21, 2025-08:20 PM (IST)
पुंछ (धनुज) : मंगलवार देर शाम ज़िले की कृष्णाघाटी सेक्टर में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आकर भारतीय सेना क़ा जवान घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा देर शाम उस समय पेश आया जब भारतीय सेना क़ा दस्ता सीमावर्ती अग्रिम चौकी के निकट रोज़ की गश्त कर रहा था, इसी बीच एक जवान क़ा पांव बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया और ज़ोरदार धमाके के साथ जवान ख़ून से लथपथ बुरी तरह घायल होकर दूर जाकर गिरा जिसे फौरन अन्य साथियों ने उपचार हेतु सैन्य अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू किया गया है।