सेना के हेलीकॉप्टर की सुंदरबनी में आपातकालीन लैंडिंग

3/4/2024 6:36:54 PM

सुंदरबनी: भारतीय सेना के एक हैलीकॉप्टर को सोमवार को सुंदरबनी में दोपहर के करीब 2 बजे तकनीकी खराबी की वजह से पहाड़ी क्षेत्र की पंचायत हत्थल के गांव मैरां में इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी। जिस गांव में सारा दिन लोगों को मात्र एक या दो मैटाडोर यात्री वाहन के दर्शन होते हैं, उस गांव में एकाएक सेना का हैलीकॉप्टर जैसे ही गेहूं के खेतों में उतरा तो ग्रामीण हैलीकॉप्टर को देखने के लिए मैरां गांव के खेत की ओर भागे, जहां सेना के हैलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग हुई थी। उस गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया गया कि सेना के हैलीकॉप्टर के अंदर दो पायलट और एक अधिकारी मौजूद था किसी भी व्यक्ति को हैलीकॉप्टर के पास नहीं जाने दिया गया। उसी गांव के एक सेना से सेवानिवृत पूर्व सैन्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब उनकी बात सेना के हैलीकॉप्टर के पायलट से हुई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से आपातकालीन हैलीकॉप्टर को उतारना पड़ा एवं मात्र 10 मिनट के भीतर ही पायलट द्वारा तकनीकी खराबी को दुरुस्त किए जाने के बाद सेना का हैलीकॉप्टर पुन: आकाश में लंबी उड़ान भरकर देखते ही देखते वहां से चला गया।

हत्थल पंचायत में सेना के हैलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग की बात सुनते ही आसपास की सभी पंचायत के लोग अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर हैलीकॉप्टर को देखने के लिए हत्थल की ओर जाते देखे गए।

ये भी पढ़ेंः- शीतकालीन अवकाश के बाद कश्मीर में फिर से खुले स्कूल, छात्र उत्साहित

Neetu Bala

Advertising