Sopore मुठभेड़ को लेकर सेना व  DIG ने की Press Conference

Friday, Nov 08, 2024-07:41 PM (IST)

सोपोर ( मीर आफताब ) : सोपोर मुठभेड़ को लेकर सेना व  DIG North Kashmir police ने संयुक्त तौर पर Press Conference  की है जिसमें सेना ने शुक्रवार को बताया कि सोपोर के सागीपोरा इलाके में दो आतंकवादियों को मार गिराना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है।

सोपोर में पत्रकारों से बात करते हुए सेना के किलो फोर्स के कमांडर दीपक मोहन ने कहा कि पिछले कुछ समय से सुरक्षा बलों को बारामूला जिले में आतंकवादी गतिविधियों के बारे में खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं और इन सूचनाओं के आधार पर सागीपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Srinagar की संडे मार्कीट में  ग्रेनेड फैंकने के मामले में Police का बड़ा खुलासा, 3 को किया Arrest

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा, "इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनका मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है।"

उन्होंने कहा, "दोनों आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। सूत्रों और बरामदगी से पता चला है कि यह आतंकवादी संगठन काफी समय से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था। इन दोनों आतंकवादियों का मारा जाना हमारे लिए बड़ी सफलता है।"

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News