जम्मू-कश्मीर की बदनाम जेल में फिर हुआ कांड, हैरान कर देगा मामला
Saturday, Mar 22, 2025-02:07 PM (IST)

कठुआ : जम्मू-कश्मीर में कठुआ की जेल से एक बार फिर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल आप को बता दें कि कठुआ की जेल में कैदियों के पास से मोबाइल मिलने के मामले सामने आते रहे हैं। जिला जेल कठुआ में एक बार फिर दो मोबाइल फोन मिलने की जानकारी सामने आई है। खूफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल अधीक्षक ने बुधवार की रात औचक निरीक्षण के दौरान बैरेक की जांच की, जिसमें दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
ये भी पढ़ेंः Mobile Users को बड़ी राहत, यह कंपनी लाई 180 दिनों का सस्ता रिचार्ज
इस मामला जेल की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। आप को बता दें कि इससे पहले भी यहां पर जेल अधीक्षक पर भी आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने जेल के भीतर मोबाइल फोन उपलब्ध कराने में भूमिका निभाई थी। इस संबंध में जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ेंः Srinagar जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 26 को खुल जाएगा Famous Tourist Place
बताया जा रहा है कि बरामद किए गए मोबाइल फोन को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से मोबाइल फोन मिलने की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें : J&K: झेलम में बह कर पाकिस्तान पहुंचे प्रेमी जोड़े के शव, क्या स्वदेश में होगी वापसी ? पढ़ें...
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here