नशे से उजड़ा एक और परिवार, जवान बेटे की मौ''त, परिजनों ने किया हंगामा
Sunday, Apr 13, 2025-05:21 PM (IST)

राजौरी : जिले के दरहाल क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया है। मृतक की पहचान शेराज मलिक पुत्र जुल्फिकार मलिक निवासी थनामंग, दरहाल के रूप में हुई है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन से न्याय की मांग की, स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की मौत ड्रग्स ऑलकडोज के साथ हुई है I
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और नागरिक प्रशासन से अपील की कि वे इन घातक नशीली वस्तुओं को बांटने वालों को तुरंत गिरफ्तार करें और नशे की इस बढ़ती समस्या पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध और तेज किया जाएगा।