Udhampur में डिवाइडर से टकराया तीर्थयात्रियों का वाहन, 1 घायल
Wednesday, Jul 09, 2025-06:31 PM (IST)

ऊधमपुर : अमरनाथ यात्रा काफिले में शामिल एक वाहन बुधवार सुबह उधमपुर जिले के चनैनी तहसील में पड़ते नरसू इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक घायल हो गया, जबकि उसमें सवार अन्य 4 तीर्थयात्री बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 6.17 बजे हुई, जब पहलगाम जाने वाले यात्रा काफिले का पिछला वाहन (नंबर एच.आर, 40, एच-6485) सड़क से उतरकर एक डिवाइडर से टकरा गया। इससे चालक घायल हो गया।
घायल चालक की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी प्रेम चंद के पुत्र शशिकांत के रूप में हुई है। उसके सिर में चोट लगी है और उसे तुरंत इलाज के लिए जी.एम.सी. उधमपुर में भर्ती करवाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि उसके साथ गए 4 तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह दुर्घटना गाड़ी चलाते समय चालक को नींद आने के कारण हुई जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here