Amarnath के श्रद्धालु की हृदयघात से मौ*त, जांच में जुटी पुलिस

Monday, Jul 08, 2024-06:01 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर: श्री अमरनाथ की यात्रा के दौरान सोमवार को बालटाल गुफा यात्रा मार्ग पर एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान श्रद्धालु की तबीयत एका-एक बिगड़ गई, जिसके उपरांत उसके साथियों द्वारा उसे बालटाल आधार शिविर स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा उसे बचाने के लिए किए गए अनथक प्रयासों के बावजूद उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान चंद्रभान (59) पुत्र बलिराम निवासी पटियाला पंजाब के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः नार्को टेरर नेक्सस के खिलाफ NIA को मिली बड़ी सफलता, 4 साल से फरार आतंकी गिरफ्तार

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए