Air India Express के विमान में फिर तकनीकी खराबी, नहीं भर पाया उड़ान

Thursday, Jul 24, 2025-06:45 PM (IST)

जम्मू डेस्क : दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार शाम को मुंबई जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रैस का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर पाया। विमान में करीब 160 यात्री सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रैस के प्रवक्ता ने वीरवार को बताया कि दिल्ली से रवाना होने वाले एक विमान के चालक दल ने मामूली तकनीकी गड़बड़ी के कारण सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान न भरने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ेंः  J&K में भारी बारिश की सम्भावना... इन इलाकों में जारी हुआ Alert, पढ़ें...

सूत्र ने बताया कि ए320 विमान से संचालित की जाने वाली इस उड़ान में कॉकपिट में गति से संबंधित मानकों को दर्शाने वाली स्क्रीन में खराबी आ गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को विमान से उतारकर एक वैकल्पिक विमान में स्थानांतरित किया गया जो बाद में मुंबई के लिए रवाना हुआ। बुधवार को ही दोहा जा रही एयर इंडिया एक्सप्रैस की एक अन्य उड़ान को भी तकनीकी खराबी के चलते, रवानगी के करीब दो घंटे बाद कोझिकोड लौटना पड़ा था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News