जम्मू-कश्मीर में JeM आतंकी संगठन के मददगार गिरफ्तार, संदिग्ध सामान बरामद

Thursday, Jul 03, 2025-10:50 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में दो संदिग्ध आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इनके पास से हथगोले, गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, वागड़ क्रॉसिंग पर एक चेकपोस्ट के दौरान पुलिस, सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 180 बटालियन की टीम ने दो लोगों को रोका और तलाशी ली। इनकी पहचान उमर मोहिउद्दीन भट (निवासी नदर त्राल) और शकील अहमद शेख (निवासी कुचमुल्ला त्राल) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, 59 जिंदा AK-47 राइफल की गोलियां, एक AK-47 की मैगजीन और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस का कहना है कि ये दोनों युवक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहे थे और उन्हें त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में हथियार व दूसरी सहायता पहुंचाते थे। इस मामले में त्राल थाने में एफआईआर नंबर 86/2025 दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News