पहलगाम हमले के बाद सेना Alert... Media Houses को फिर दी बड़ी चेतावनी
Thursday, May 01, 2025-04:08 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज न दिखाने के निर्देश देते हुए एक एडवायजरी जारी की है। हालांकि, अभी भी कुछ मीडिया हाउस इस एडवायजरी का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसके चलते सभी मीडिया हाउस से कहा गया है कि रियल टाइम रिपोर्टिंग न करें ताकि सुरक्षा कर्मियों की मूवमेंट और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। सेना ने कड़ी चेतावनी दी है कि यदि इन मीडिया संस्थानों ने निर्देश का सख्ती से पालन नहीं किया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः फिर बिगडे़गा मौसम... J&K में तेज बारिश, तूफान व बिजली गिरने की सम्भावना, पढ़ें
गौरतलब है कि हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इस तनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े बैन भी लगाए हैं। साथ ही, सीमा क्षेत्र के पास भी स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here