जानलेवा बीमारी! Jammu के बाद अब इन इलाकों में बढ़ी मरीजों की संख्या

Wednesday, Oct 08, 2025-07:25 PM (IST)

जम्मू  (सतीश) : हर वर्ष जुलाई से अक्तूबर तक डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया का प्रकोप रहता है। इस वर्ष भी डेंगू अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में जम्मू व अन्य जिलों में डेंगू नियंत्रण में है लेकिन कठुआ व उधमपुर में पिछले वर्ष की तुलना की डेंगू के मामलों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है जोकि स्वास्थ्य व संबंधित विभागों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है।

पिछले वर्ष आज तक जम्मू में 1631 मामले दर्ज किए गए थे जबकि इस वर्ष अभी तक 617 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं कठुआ में गत वर्ष 231 मामले दर्ज किए गए थे लेकिन इस वर्ष 437 मामले सामने आए हैं और ऊधमपुर में पिछले वर्ष 95 मामलों की पुष्टि हुई थी और इस वर्ष में अब तक 161 मामले दर्ज हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 316 संदिग्धों की जांच की गई जिसमें 72 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 8 बच्चे, 36 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक डेंगू पीड़ितों की संख्या 1482 हो गई है जिसमें से सबसे अधिक 617 मामले जम्मू जिले से सामने आए हैं। वर्ष 2024 में आज तक 2476 डेंगू के मामले पॉजिटिव पाए गए थे।

संभाग के सभी जिले प्रभावित

इस वर्ष आज तक जम्मू जिला से 617 (शहर से 462), साम्बा से 109, कठुआ से 437, उधमपुर से161, रियासी से 28, राजौरी से 47, पुंछ से 14, डोडा से 17, रामबन से 14, किश्तवाड़ से 3, कश्मीर संभाग से 16 और बाहरी राज्यों के 19 लोगों में डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू संभाग के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं।

आज जम्मू से 28, साम्बा से 1, कठुआ से 36, ऊधमपुर से 3, रियासी से 1, रामबन से 2 और कश्मीर से 1 मामले की पुष्टि हुई है। बुधवार को 2 डेंगू रोगियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और 2 ही मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। राहत की बात है कि अभी तक किसी भी रोगी को प्लेटलेट चढ़ाने की नौबत नहीं आई है।

घर व आसपास पानी न जमा होने दें : डॉ. रैना

स्टेट मलेरियोलाजिस्ट डा. डी.जे. रैना ने कहा कि जम्मू में डेंगू के मामलों की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन कठुआ और उधमपुर में डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

इस संबंध में कठुआ व उधमपुर के सी.एम.ओ. को संवदेनशील क्षेत्रों में युद्धस्तर पर डेंगू के मच्छरों का नाश करने के लिए अभियान तेज करने के लिए कहा गया है और किन कारणों से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, का कारण जानने के लिए कहा गया है।

वहीं, लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करना होगा ताकि मच्छरों को अधिक न पनपने दें। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि लोग घर में और आसपास पानी जमा न होने दें। जमे हुए पानी में डेंगू के अलावा मलेरिया व चिकनगुनिया का रोग फैलाने वाले मच्छरों का प्रजनन होता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News