श्री बुड्डा अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन Alert, सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी

Saturday, Jul 19, 2025-06:56 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  आगामी श्री बुड्डा अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा को लेकर जहां प्रशासन एवं आयोजकों द्वारा दिन-रात एक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं सुरक्षा को लेकर भारी बन्दोबस्त किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को डीआईजी राजौरी पुंछ रेंज तजिंदर सिंह ने पुंछ में यात्रा के स्वागत स्थल सहित महत्वपूर्ण इलाकों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया ओर अधिकारियों संग बैठक आयोजित कर कई महतवपूर्ण फैसले लिए, वहीं शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा ने विशेष दस्ते के साथ जिले के प्रवेशद्वार भिम्बरगली से लेकर पुंछ तक नाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जबकि नाकों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट कर दिशा-निर्देश भी जारी किए। 

ये भी पढ़ेंः  Top-6 : J&K में भारी बारिश का Alert तो वहीं Jammu के बड़े अधिकारी को मिला माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा नाकों पर सुरक्षाकर्मियों से बात करते हुए कहा  कि वैसे तो आप सभी लोग हमेशा पूरी तरह चाक चोबन्द रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं परंतु अब हम सबको और ज्यादा चौकसी बरतनी है। यात्रा का आयोजन हम सबने मिलकर बेहतरीन तरीके से सुरक्षित माहौल में पूरा करवाना है देश भर से आए यात्रियों को घर जैसा सुरक्षित माहौल देना है। मोहन शर्मा ने इस दौरे के दौरान नाकों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का हाल चाल जानते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया जबकि अलग-अलग नाकों के दौरे के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा ने सुरक्षाकर्मियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News