J&K : कुंडी लगाने वाले हो जाएं सावधान, बिजली विभाग ले रहा ये Action

Monday, Feb 17, 2025-12:22 PM (IST)

पुंछ: एक्स.ई.एन. बिजली विभाग आफताब अहमद के दिशा-निर्देश पर पुंछ में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी एवं अवैध कनैक्शन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई रविवार को भी जारी रही।

यह भी पढ़ेंः Jammu में 2 युवाओं की हुई ह%त्या, वारदात का बन रहा आतंकी कनैक्शन!

विभागीय दस्ते ने नगर स्थित मोहल्ला शंकर नगर सहित डुन्गस तथा मोहल्ला पुलिस लाईन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान भारी संख्या में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। दस्ते ने लोगों के घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जाकर बिजली के कनेक्शन की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की। दस्ते ने लोगों के बिजली के मीटर की जांच कर त्रुटियां पाए जाने पर उन्हें सुधारने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir वालों के लिए Alert! बंद किया गया यह Main Road

वहीं दस्ते में शामिल अधिकारियों ने लोगों को अपने बिजली के कनैक्शन को आवश्यकता अनुसार रिवाइज करने तथा बिजली के बकाया बिलों का फौरन भुगतान करने के लिए कहा। गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा बीते कई दिनों से लगातार अभियान चलाकर बिजली चोरी एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं ए.ई.ई. बिजली विभाग मोहम्मद फजल ने कहा कि विभाग द्वारा अब तक 60 के करीब अवैध कनैक्शन काटे गए, कई कनैक्शन रिवाइज किए गए। ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः एक झटके में बेघर हुए 2 भाई, भयानक आग ने खाक कर दिया आशियाना

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News