अवैध माइनिंग के खिलाफ पुलिस Action, रेड कर 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा

3/21/2024 1:05:55 PM

जम्मू/श्रीनगर: स्थानीय जल स्रोतों एवं नालों से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ बारामूला पुलिस सख्त है। इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 3 टिप्परों एवं 3 ट्रैक्टर-ट्रालियों को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें :  श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर जाने वाले ध्यान दें, अधिकारियों ने दी ये जानकारी

जानकारी के अनुसार बारामूला थाना प्रभारी तथा पलहालन चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस खानपोरा एवं डारगाम क्षेत्रों में की गई अलग-अलग छापेमारी के दौरान अवैध खनन में शामिल इन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपियों से अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले 3 टिप्पर और 3 ट्रैक्टर-ट्रालियां भी अपने कब्जे में ली हैं। आरोपियों की पहचान तारिक अहमद एवं दोनो निवासी सुंबल, परवेज अहमद निवासी हुरचक, मकसूद अहमद निवासी पट्टन और मुश्ताक अहमद निवासी टाप्पर पेईन के तौर पर की गई है। वहीं इस अवैध गतिविधि में शामिल एक अन्य व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा इस संबंध में बारामूला थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही आरंभ कर दी गई है।

Sunita sarangal

Advertising