AAP''s protest For AAP MLA Mehraj Malik: MP Sanjay Singh बोले- ये...
Wednesday, Sep 10, 2025-07:50 PM (IST)

जम्मू : Aam Aadmi Party (AAP) के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को आप MLA Mehraj Malik की हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में आप के MP Sanjay Singh ने विधायक मेहराज मलिक की जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत को "असंवैधानिक" और "लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला" करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
मलिक को सोमवार को Doda जिले में कथित तौर पर सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में इस कठोर कानून के तहत हिरासत में लिया गया और उन्हें कठुआ जेल में रखा गया है। प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि आप के Doda विधायक मेहराज मलिक पर PSA लगाना असंवैधानिक है। यह सरकार की जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है। एक व्यक्ति जो अस्पताल की मांग कर रहा था, उस पर पीएसए थोप दिया गया।
उन्होंने कहा कि आप इस हिरासत के खिलाफ सड़कों, संसद और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेगी। सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा और प्रधानमंत्री हमेशा आप को निशाना बनाते हैं। यही हमारे साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप जम्मू-कश्मीर और राष्ट्रीय स्तर पर इस हिरासत के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करेगी। सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली धारा को एक निर्वाचित प्रतिनिधि पर थोपना, जो अपने क्षेत्र के लोगों की आवाज उठा रहा था, पूरी तरह गलत है।" उन्होंने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आप के खिलाफ दमनकारी रणनीति अपनाने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और उन्हें भी जेल में डाला गया। आज मेहराज मलिक को कैद किया गया है।
बता दें कि बीते दिन मंगलवार को डोडा और जम्मू-कश्मीर के अन्य स्थानों पर मलिक की हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में कम से कम आठ पुलिसकर्मी, जिनमें दो अधिकारी शामिल हैं, घायल हो गए। प्रदर्शन के बाद संजय सिंह और वरिष्ठ आप नेता इमरान हुसैन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अगले कदमों पर चर्चा की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here